आमजन की सहभागिता से सफल बनेगा वृक्षारोपण महाअभियान
-शिक्षा और वन विभाग की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा और वन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने शिक्षा और वन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 7 अगस्त 2024 को प्रस्तावित पौधारोपण महाअभियान को आमजन की सहभागिता से सफल बनायें।
शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि पौधारोपण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अन्य विभागों एवं आमजन से समन्वय करते हुए पौधारोपण के पश्चात उनकी सार-संभाल भी सुनिश्चित करें। लगाये गये पौधों की नियमित रूप से देखभाल होगी तो पौधारोपण का उद्देश्य सफल होगा। पुरानी शुगरमिल के पास राजकीय विद्यालय के प्रकरण में उन्होंने नगर विकास न्यास से समन्वय कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसी तरह वन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत जिले में अधिकाधिक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाये। विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण करवाये। इसके पश्चात रोपे गये पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी तय की जाये।
उन्होंने जिले में अब तक हुए पौधारोपण की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन को पौधारोपण महाअभियान से जोड़ा जाये और उन्हें अधिकाधिक पौधारोपण एवं उनकी देखभाल के लिये प्रेरित किया जाये। विभागीय योजना टीओएफआर के तहत आवंटित लक्ष्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ में प्रस्तावित मातृ वन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिकारिक पौधारोपण किया जाए। शिक्षा और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला कलक्टर को विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया गया।