सावन के महीने की पहली एकादशी यानी कामिका एकादशी आज है. मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी की पूजा करने वालों को कई गुना फल मिलता है.
कामिका एकादशी 2024 व्रत पारण
कामिका एकादशी का व्रत पारण 1 अगस्त 2024 को सुबह 05 बजकर 43 मिनट से सुबह 08 बजकर 24 मिनट के बीच किया जाएगा. इस दिन द्वादशी तिथि दोपहर 03.28 मिनट पर समाप्त होगी.
एकादशी व्रत पारण का नियम
हरी वासर का समय एकादशी व्रत को तोड़ने के लिये निषिद्ध माना गया है. अगर आप व्रत को मध्याह्न तक करने की स्थिति में नहीं हैं या किसी भी तात्कालिक परिस्थिति में आप व्रत को हरी वासर के समाप्त होने के पश्चात् तोड़ सकते हैं हालाँकि, व्रत को हरी वासर समाप्त होने के कुछ घण्टों के बाद तोड़ना अधिक उचित होता है.
एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले ही कर लेना चाहिए. ऐसा न करने पर व्रती की पूजा, व्रत व्यर्थ चला जाता है और उसे दोष लगता है.