बैठक में जिला कलक्टर ने की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
-पौधारोपण महाभियान, मनरेगा कार्य, जल भराव को लेकर जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
श्रीगंगानगर 2 अगस्त। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, लंबित भू-आवंटन प्रकरणों, मौसमी बीमारियों, वर्षा ऋतु में जल भराव एवं बरसाती पानी की निकासी कार्य की समीक्षा को लेकर जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीसी के माध्यम से बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर माननीय जिला प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों की जल्द पालना सुनिश्चित की जाये। बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सादुलशहर में प्रस्तावित गाजर मंडी, लालगढ़ में हवाई पट्टी के उन्नयन, धनूर में सीएचसी सहित अन्य घोषणाओं के प्रस्ताव जल्द भिजवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें।
7 अगस्त को प्रस्तावित पौधारोपण महा अभियान से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले भर में अधिक से अधिक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। ब्लॉक स्तर पर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने उपखंड स्तर के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला परिषद और शिक्षा विभाग से समन्वय करते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुसार पौधारोपण कर उनकी देखभाल की जाए।
डिपो संचालकों की हड़ताल के मद्देनजर खाद्यान्न वितरण के लिए तहसीलदार और बीडीओ को संबंधित व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा ऋतु के मद्देनजर जल निकासी के लिये पर्याप्त इंतजाम किये जाये। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद और नगर विकास न्यास समन्वय कर बरसाती पानी की निकासी करें जबकि उपखंड स्तर पर नगर निकाय अधिकारी उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के दौरान आने वाले परिवादों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत पहुंचाई जाये। सीएमओ प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र को मिलना चाहिए।
जिले में एंटी लार्वा गतिविधियां समुचित रूप से करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से फोगिंग, एमएलओ और टेमीफ़ोस दवा का उपयोग किया जाए। संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि असंतुष्ट परिवादियों से भी बात कर उन्हें संतुष्ट किया जाये। सूरतगढ़ में जल निकासी की समस्याए वंचित आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल्द विद्युत और पेयजल कनेक्शन करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा में कार्य स्वीकृत करते हुए पंचायती राज विभाग की योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाये।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मृदुल सिंह, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, गंगानगर एसडीएम श्रीमती जीतू कुल्हारी, डीसीएफ श्री दिलीप सिंह राठौड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा, सीएमएचओ डॉ, अजय सिंगला, पीडब्ल्यूडी एसई श्री पदम प्रकाश कोठारी सहित अन्य मौजूद रहे।