सावन माह की अमावस्या में पड़ने वाली इस अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहते हैं , जो इस बार4 अगस्त, 2024 रविवार को पड़ रही है.इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. जानते हैं इस दिन पड़ने वाले शुभ योग कौन से हैं.
शुभ योग:
हरियाली अमावस्या के दिन ग्रहों से बनने वाले शुभ योग में वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा.
शुभ समय :
हरियाली अमावस्या के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय दो हैं. 04 अगस्त, 2024 रविवार को सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक लाभ -अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा.
वहीं दोपहर के समय 04:30 से 06:00 बजे राहुकाल रहेगा, इस समय कोई शुभ कार्य ना करें.
क्या करना चाहिए हरियाली अमावस्या पर :
सावन में पड़ने वाली अमावस्या के दिन पीपल का पौधा जरुर लगाएं. इस दिन पीपल का पौधा लगाने से आपके पितृ खुश होते हैं औप आपके जीवन से संकटों का अंत होता है. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
हरियाली अमावस्या के दिन सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन और इस योग में किसी भी तरह का नया काम करना शुभ होता है. अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह दिन शुभ है. इस दिन आप वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.
Disclaimer:उपरोक्त आलेख में निहित जानकारी सुधि पाठकों की सूचना हेतु ,विभिन्न माध्यमों जैसे पत्र-पत्रिकाओं, दूरसंचार,इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से संकलित की गई है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस इसके प्रति उत्तरदाई नहीं है