जोधपुर में रविवार (4 अगस्त) को जमकर बारिश हुई. जिले के भावी इलाके में भारी बारिश के बाद रेल की पटरियां पानी में डूब गईं. पानी इतना ज्यादा था कि इससे रेल की पटरियां धंस गईं. मगर पटरियों की निगरानी करने वाले ट्रैक मैन ने समय रहते इसे देख लिया और अधिकारियों को सतर्क कर दिया. इसके बाद बिलाड़ा-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई.
रेलवे प्रशासन ने कई गाड़ियों को बीच रास्ते में ही रोक दिया. कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
-
गाड़ी नंबर-14821, जोधपुर-साबरमती दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी.
-
गाड़ी नंबर-12462, साबरमती-जोधपुर दिनांक 05.08.24 को रद्द रहेगी.
आंशिक ट्रेनें रद्द
-
गाड़ी नंबर-12461, जोधपुर-साबरमती ट्रेन दिनांक 05.08.24 को जोधपुर से चलकर केरल तक जाएगी. केरल-साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
-
गाड़ी नंबर-14801, जोधपुर-इंदौर ट्रेन दिनांक 05.08.24 को जोधपुर से चलेगी और सालावास तक ट्रेन जाएगी. ये ट्रेन सालावास-इंदौर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
-
गाड़ी नंबर-22663, चेन्नई-जोधपुर ट्रेन दिनांक 03.08.24 को चैन्नई से चलकर बोमादडा जाएगी . बोमादडा-जोधपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
-
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
-
गाड़ी नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम दिनांक05.08.24 को जैसलमेर से चलेगी. बदले मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर जाएगी.
-
गाड़ी नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर दिनांक04.08.24 को काठगोदाम से चली है. बदले मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर जाएगी.
-
गाड़ी नंबर 07053, काचीगुडा-लालगढ रेलसेवा दिनांक 03.08.24 को काचीगुडा से चली है. बदले मार्ग मारवाड जंक्शन-अजमेर-फुलेरा से होकर जाएगी.
-