रोड रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूरा होगा
श्रीगंगानगर, 5 अगस्त। आरयूआईडीपी द्वारा पुरानी आबादी सब्जी मंडी रोड पर पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया है। पेयजल पाइपलाइन बिछाने के बाद विभाग द्वारा ट्रेंच में रोड रेस्टोरेशन किया जाता है। इस रोड़ पर दो बार रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया लेकिन दुकानदारों द्वारा पूरी रोड़ बनाने की मांग करते हुए काम रूकवा दिया गया। दुकानदारों को समझाईश की जा रही है।
इसी प्रकार विनोबा बस्ती रोड़ पर पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य 4 अगस्त को पूर्ण कर लिया गया है। इस सड़क पर रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य प्रगति पर है। नई धानमंडी रोड़ पर पेयजल लाइन बिछाने व सीवर लाइन बिछाने का कार्य करवाया गया है। वर्तमान में पेयजल लाइन की टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है। टेस्टिंग का कार्य पूर्ण होते ही रेस्टोरेशन का कार्य किया जायेगा। तय बाजार गंगानगर में सीसी रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य बकाया है, जिसे शीघ्र पूर्ण करवा लिया जायेगा। बारिश के मौसम को देखते हुए विभाग द्वारा उतनी ही खुदाई की जा रही है, जितना रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जा सके।