पुलिस, बीएसएफ, एजेंसियों के समन्वय से की जाये मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी और नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
श्रीगंगानगर, 6 अगस्त। जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी और नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस, बीएसएफ सहित समस्त एजेंसियों को इंटेलिजेंस सूचनाएं साझा करते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध आवागमन को रोकने के लिए इंटरस्टेट बॉर्डर पर प्रभावी निगरानी के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बीएसएफ के साथ-साथ पुलिस भी नियमित निगरानी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करे। अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए बीएसएफ, आर्मी, पुलिस सहित अन्य एजेंसी निगरानी बढ़ाएं। आमजन को नशा मुक्ति हेतु जागरूक करने के लिए जिले में संचालित ऑपरेशन सीमा का जिक्र करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, औषधि नियंत्रक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त टीम की ओर से मेडिकल स्टोर्स, नशा मुक्ति केंद्रों और मनो चिकित्सा केंद्रों की औचक जांच की जाए। अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से होने वाली मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिये भी पुलिस और बीएसएफ के साथ-साथ समस्त एजेंसियां प्रभावी रूप से कार्यवाही करें। उन्होंने ऐसी गतिविधियों में पकड़े जाने वाले अपराधियों को जेल में अन्य कैदियों से अलग रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन सीमा अभियान में बीएसएफ भी सहभागिता निभाए। ब्लॉक स्तर पर एक्शन प्लान बनाकर प्रभावी करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये ताकि समुचित निगरानी हो सके। इसी क्रम में भारतमाला परियोजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में एनएचएआई के टोल नाकों सहित आवागमन के रास्तों पर सीसीटीवी लगाये जाये।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिये नियमित रूप से जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी वजह से लगातार मादक पदार्थों की खेप और राशि पकड़ी गई है। बीएसएफ और अन्य एजेंसियों से भी सूचनाएं साझा की जा रही है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही जारी है। बैठक में बीएसएफ, सीआईडी, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा की जा रही कार्रवाइयों से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्री नरेंद्र पाल सिंह, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, श्री विक्रम सिंह, श्री सन्नी प्रताप त्रिपाठी, श्री अशोक कुमार मित्तल, श्री अमित सिंह, श्री मुकेश सिंह, श्री दीपक कुमार चौधरी, श्री सोमेश मक्कड़, श्री विक्रम सिंह ज्याणी, श्री संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।