महाभियान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत सादुलशहर के कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, उत्साह से जिले में विभिन्न स्थानों पर किया गया पौधारोपण
माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप साकार होगा वृक्षारोपण महाभियान
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत सादुलशहर के कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, उत्साह से जिले में विभिन्न स्थानों पर किया गया पौधारोपण
श्रीगंगानगर, 7 अगस्त। माननीय प्रधानमंत्री महोदय के एक पेड़ मॉ के नाम की प्रेरणा और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के वृक्षारोपण महाभियान के तहत तीज के अवसर पर बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम सादुलशहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यान श्री वैभव गलरिया, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, एसपी श्री गौरव यादव, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, गंगानगर नगरपरिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर, सादुलशहर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कांता खीचड़ सहित अन्य अतिथियों द्वारा एक पेड मॉ के नाम की प्रेरणा से राजस्थान को हरियालो बनाने के लिए वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।
सादुलशहर विधायक श्री बराड़ ने आयोजित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा से वृक्षारोपण महाभियान के जरिए हरियालो राजस्थान की संकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रत्येक अभियान में सादुलशहर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान में भी क्षेत्रवासियों द्वारा उत्साहपूर्वक अधिकाधिक पौधारोपण किया जायेगा। नशा मुक्ति के लिये जारी ऑपरेशन सीमा अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पौधारोपण के जरिये युवा खुद को नशे से दूर रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए उनकी देखभाल करने का भी आह्वान किया।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार एक पेड़ मॉ के नाम की प्रेरणा से वृक्षारोपण महाभियान के तहत न केवल जिले में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये जाये बल्कि उनकी नियमित रूप से सार-संभाल भी की जाये। इसी उद्देश्य के लिये राज्य सरकार द्वारा पौधारोपण अभियान के दौरान जिओ टैगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 16 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने हैं। 9 लाख पौधे पूर्व में लगाए जा चुके हैं। जिला, उपखण्ड, ग्राम, वार्ड स्तर सहित विभिन्न स्थानों पर 4 लाख पौधे आज लगाए जाएंगे जबकि इस माह के अंत तक शेष पौधे लगाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि लगाये गये पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी ताकि बड़े होकर ये पौधे पर्यावरण को सुरक्षित रख सके। पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की महत्ता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक भागीदारी और जन-जागरूकता से ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान सफल होगा।
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह और उपवन संरक्षक श्री दिलीप सिंह राठौड़ द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत पौधारोपण अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थितजनों ने नशा मुक्ति जन जागरूकता और पौधारोपण के लिये शपथ ली। अतिथियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर का विमोचन करते हुए पौधारोपण महाअभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा कन्या महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया गया। इस दौरान अधिकारियों, कार्मिकों, स्काउट गाईड, विद्यार्थियों, बालिकाओं सहित आमजन द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सादुलशहर एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी, गंगानगर नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, श्री राकेश अरोड़ा, श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री पदमप्रकाश कोठरी, श्री हरीश मित्तल, डॉ. सतीश शर्मा, श्री गिरजेशकांत शर्मा, डॉ. अजय सिंगला, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री विजय कुमार, श्री शिव सिंह भाटी, श्री विक्रम सिंह शेखावत, श्री धीरज चावला, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री सुशील शर्मा, श्री सुमित्रा बिश्नोई, सुश्री कविता सियाग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। अभियान के तहत जिले भर में राजकीय कार्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।