जिला प्रभारी सचिव ने दिए बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए जल्द कार्रवाई के निर्देश
श्रीगंगानगर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत सादुलशहर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पौधारोपण के पश्चात जिला प्रभारी श्री वैभव गालरिया, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ और एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी द्वारा उप जिला अस्पताल और स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
बजट घोषणा के तहत उप जिला अस्पताल के नये भवन के लिये चिन्हित स्थान का अवलोकन करते हुए जिला प्रभारी सचिव द्वारा अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा की गई। उन्होंने जिला कलक्टर और एसडीएम को निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार समस्त बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक हुई प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही जारी है और जल्द ही बजट घोषणाएं मूर्त रूप में सामने आएंगी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र बिश्नोई, बीसीएमओ, तहसीलदार, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।