कैंसर वैन जांच शिविर में करीब 300 नागरिकों की स्क्रीनिंग
श्रीगंगानगर, 7 अगस्त। उप जिला चिकित्सालय सादुलशहर में कैंसर वैन जांच शिविर में करीब 300 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 24 सस्पेक्टेड रोगी पाये गये थे।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्य सिंह ने बताया कि कैंसर वैन 6 अगस्त को साबह समय पर पहुंच गई थी एवं आते ही संबंधित चिकित्सा टीम द्वारा अस्पताल परिसर में स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई थी। उप जिला चिकित्सालय सादुलशहर में आई कैंसर स्क्रीनिंग हेतु वैन का साईज अधिक होने तथा उसे उचित स्थान पर खड़ा करने और इलेक्ट्रीशियन बुलाकर बिजली का कनेक्शन देने में करीब 1 घंटे का समय लगा। इस बीच स्क्रीनिंग का कार्य टीम सदस्यों द्वारा शुरू कर दिया गया था। किसी भी मरीज को बिना जांच के नहीं भेजा गया।