माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा और आमजन की सहभागिता से हर घर में फहराएं तिरंगा
-हर घर तिरंगा अभियान की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश
श्रीगंगानगर, 9 अगस्त। ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर, प्रतिष्ठान और राजकीय कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाए। स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह आयोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। समस्त विभाग निर्धारित कार्य योजना के अनुसार आमजन की सहभागिता से समस्त गतिविधियां करते हुए उत्सव का माहौल बनाएं ताकि आमजन में गर्व की भावना का संचार हो। अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त 2024 के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये जिले में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ एवं मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेले आयोजित किए जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को अभियान की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के तहत जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप हर घर, हर सरकारी दफ्तर, हर गली, हर नुक्कड़ तक तिरंगा अपनी शान में लहराए, इसके लिए सम्बंधित अधिकारी झंडों की पर्याप्त व्यवस्थागत सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों में विधार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने अभियान से ज्यादा से ज्यादा आमजन को जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि फ़ोटो और वीडियो हर घर तिरंगा वेबसाईट पर फोटो अपलोड की जाए।
उक्त गतिविधियों के अतिरिक्त समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को अपने घरों में तिरंगा फहराने और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग हर घर तिरंगा और हैशटैग एचजीटी 2024 का उपयोग कर फोटो शेयर करने तथा हर घर तिरंगा वेबसाईट पर फोटो अपलोड करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस दौरान तिरंगा प्रतिज्ञा भी ली जाए। जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर ब्लॉक और ग्राम स्तर तक आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान प्रगति की समीक्षा करते हुए पौधरोपण लक्ष्य इसी माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अभियान की कार्ययोजना के अनुसार 9 अगस्त को नरेगा व सफाई कर्मचारियों को तिरंगा शपथ के बाद 10 अगस्त को विद्यालयों में तिरंगा कैनवास, रैली, तिरंगा सेल्फी के कार्यक्रम किये जायेंगे। 11 अगस्त को साईकि, ट्रेक्टर, कार, बाईक रैली, 12 अगस्त को तिरंगा सेल्फी स्पॉट, तिरंगा कैनवास सिग्नेचर अभियान तथा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया जायेगा। 13 अगस्त को शिला फलकम कार्यक्रम नगरपरिषद एवं नगरपालिका व प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा तथा 14 अगस्त को तिरंगा मेला का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, पीएचईडी एसई श्री आशीष गुप्ता, डिस्कॉम एसई श्री अरुण कुमार शर्मा, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, आईसीडीएस उपनिदेशक श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, डीएसओ सुश्री कविता सियाग सहित अन्य मौजूद रहे।