मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण कार्य जारी
श्रीगंगानगर, 10 अगस्त। जिले में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण कार्य जारी है। उपवन संरक्षक श्री दिलीप सिंह राठौड ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान हरियालों राजस्थान के अन्तर्गत जिले में 16,11,040 पौधारोपण का लक्ष्य है। इसमें वन विभाग द्वारा 8,90,200 एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 1,08,887 तथा शिक्षा विभाग द्वारा 5,33,346 का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 9,16,554 पौधारोपण किया जा चुका है। 7 अगस्त को पंचायत समिति सादुलशहर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 4,09,744 पौधारोपण करवाया गया। शेष पौधारोपण 31 अगस्त 2024 तक करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नीम, शीशम, जामुन, बकैन, करंज, अर्जुन आदि पौधो को शामिल किया गया है।