लालगढ़ में सादुलशहर विधायक और जिला कलक्टर के नेतृत्व में निकाली पैदल यात्रा
हर घर तिरंगा कार्यक्रम में रही आमजन की सहभागिता
श्रीगंगानगर, 12 अगस्त। केन्द्र सरकार की ओर से शुरू किये गये आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं नागरिकों को अभियान में जुड़ने के लिये प्रेरित करने हेतु जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पैदल तिरंगा रैली का आयोजन लालगढ़ में किया गया। यात्रा के दौरान क्षेत्र में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी विधालयों के विधार्थियों सहित आमजन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ एवं जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रैली का भगत सिंह चौक से आगाज किया। विधायक, जिला कलक्टर, लालगढ़ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री राकेश कुमार अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आमजन हाथों में तिरंगा ध्वज लिये हुये रैली के रूप में पैदल अंबेडकर पार्क पहुंचे।
मार्ग में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए फल, जल वितरित किये गये। पार्क में विधायक श्री बराड़, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु एवं श्री अरोड़ा ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किये।
कार्यक्रम में विधायक श्री बराड़ ने आमजन से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संचालित हो रहे कार्यक्रमों में बढ़-चढ कर भाग लेने का आह्वान किया।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कमलेश कुमारी, श्री सुरेन्द्र कुमार जलंधरा, श्री भगवाना राम मेघवाल, श्री जगदीश नोखववाल, श्री पवन गुरूवा, श्री विनोद खुडिया, नायब तहसीलदार श्री सुरेन्द्र कुमार मीणा, राजकीय एवं निजी विधालय शिक्षक सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।