राजस्थान के कई जिलों में जारी बारिश के बीच बिजली संकट से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. लेकिन बीकानेर में बिना बारिश के ही लोगों के घर की बत्ती गुल है. बीकानेर में करीब आधे शहर में बिजली गुल है. इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. कारोबारियों के काम ठप पड़ गए हैं. घर में लोग भी ब्रेसबी से बिजली का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कई लोग यह नहीं समझ पा रहे है कि बीकानेर में आखिर बिजली क्यों गुल हुई?
बिजली दफ्तर में आ रहे लोगों के फोन
दरअसल मंगलवार को बीकानेर में आज उस वक़्त शहरवासी हैरतज़दा हो गए जब आधे शहर में पावर कट हो गया. काफ़ी देर इन्तेज़ार करने के बाद भी जब बिजली की सप्लाई चालू नहीं हुई तो विद्युत विभाग के फ़ोन बजने लगे. उसके बाद मालूम हुआ कि बिजली सप्लाई में कोई बड़ा फ़ॉल्ट आ गया है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति में रुकावट आ गई है.
लेकिन थोड़ी देर बाद ही शहर में एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें विद्युत विभाग के सागर रोड स्थित जीएसएस में ब्लास्ट होता नज़र आ रहा है.