मानसून के दृष्टिगत बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी
श्रीगंगानगर, 14 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में बाढ़ बचाव व्यवस्था/मानसून की तैयारियों की समीक्षा के लिये गत दिवस बैठक हुई। इसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सभी प्रमुख विभागों को बाढ़ से बचाव हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये तथा मानसून के दृष्टिगत समस्त प्रमुख विभागों के अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार जिले के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वर्तमान मानसून के दृष्टिगत आगामी आदेश तक जिला कलक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। समस्त प्रमुख विभाग मानसून के दृष्टिगत आपस में समन्वय रखते हुए एक-दूसरे विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करेंगे। साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य अधिकारी अपने अधीनस्थ फील्ड स्टाफ को मुख्यालय पर उपस्थित रहकर आपस में समन्वय रखते हुए मानसून के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे। अत्यधिक वर्षा होने की स्थिति में सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी फील्ड में भ्रमण कर आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का प्रयास करेंगे।