सोमवार को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उनसे जीवन भर रक्षा का वचन लेती हैं. इसके बदले भाई भी बहन को तोहफा देते हैं. अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपनी बहन को गोल्ड या सिल्वर की ज्वैलरी देने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. राखी के त्योहार से ठीक पहले शुक्रवार 16 अगस्त को चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. वहीं सोने के दाम भी आज वायदा बाजार में बढ़ें हैं.
चांदी के दाम में आई तगड़ी उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर चांदी के दाम में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. यह शुक्रवार को 1869 रुपये की तेजी के साथ 81,930 रुपये प्रति किलोग्राम के पर पहुंच गई है. वहीं 14 अगस्त को चांदी 80,061 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सोने के दाम में भी आई तेजी
चांदी के अलावा सोने की कीमतों में भी शुक्रवार को तेजी देखी जा रही है. सोना वायदा बाजार में 230 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 70,366 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. वहीं बुधवार को यह 70,136 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव जानें-
-
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
मुंबई में 24 कैरेट सोना 71,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 71,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 71,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
लखनऊ में 24 कैरेट सोना 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
पुणे में 24 कैरेट सोना 71,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
नोएडा में 24 कैरेट सोना 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
पटना में 24 कैरेट सोना 71,670 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
जयपुर 24 कैरेट सोना 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
-
गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है