अतिक्रमण हटाकर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप परिवादियों को पहुंचाएं राहत
जिला स्तरीय जनसुनवाई और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर, 16 अगस्त। राजस्थान सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में किया गया। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने जनसुनवाई करते हुए समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाये। इस दौरान 66 प्रकरण आए।
जनसुनवाई के दौरान सादुलशहर निवासी परिवादी के निगरानी प्रकरण में 7 दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम सादुलशहर को निर्देश दिए। इसी तरह 2 एमएल और 17 बीबी में अतिक्रमण हटाने, सिंचाई पानी के विवाद में कार्रवाई के लिए जल संसाधन विभाग, पन्नीवाली के रास्ता विवाद में जांच कर रास्ता खुलवाने के लिए तहसीलदार सादुलशहर, अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई के लिए गजसिंहपुर ईओ, खेत में अतिक्रमण प्रकरण में कार्रवाई के लिए एसडीएम और 8 जेड में पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए पीएचईडी एसई को निर्देशित किया।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में लंबित प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई और सतर्कता समिति के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए आमजन को राहत दी जाये। संबंधित विभागीय अधिकारी आगामी जल्द से जल्द सभी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्रपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, एसडीएम श्रीमती जीतू कुलहरी, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री ऋषभ जैन, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना छिम्पा, श्री अनुपम मिश्रा, श्री राकेश अरोड़ा, डॉ. करण आर्य, श्री अरुणकुमार शर्मा, श्री पदमप्रकाश कोठारी, श्री आशीष गुप्ता, श्री दिलीप सिंह राठौड़, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, सुश्री कविता सिहाग, श्री विक्रम सिंह, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री पन्नालाल कड़ेला सहित अन्य मौजूद रहे जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।