स्वतंत्रता दिवस पर भामाशाह धारणियां जी ने विद्यार्थियों को बांटे नगद पुरस्कार
श्रीगंगानगर, 16 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ावाली में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि भामाशाह श्री विनोद धारणियां, सरपंच श्रीमती सलोचना देवी, प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा चौधरी एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमती रितु कटारिया ने किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर श्री विनोद धारणिया मदेरा ने कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 5-5 हजार रूपये की नगद राशि भेंट कर उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार कक्षा 8 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को ढ़ाई-ढाई हजार रूपये की नगद राशि भेंट की। विद्यालय के कम्पयूटर अनुदेशक नितिन मिड्ढा ने इन विद्यार्थियों को पिट्ठू बैग तथा सरपंच सलोचना देवी ने सम्मान प्रतीक भेंट किये। धारणियां जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को एक-एक रजिस्टर एवं पेन भी भेंट किये।
मंच संचालन श्रीमती शालू शर्मा एवं श्री ओम प्रकाश भदरेचा ने किया। प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा चौधरी ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के लिये विद्यार्थियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन के लिये धारणियां जी एवं अतिथिगण का हार्दिक आभार प्रकट किया।