श्रीगंगानगर, 20 अगस्त 2024: हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय पर भामाशाहों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू ने बताया की कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया, भामाशाह साहब राम छिम्पा अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गुरुसरमोडिया, राकेश कुमार बंसल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बगीचा, कमल कुमार नारंग पार्षद वार्ड न. 31, वीरेन्द्र कुमार गोदारा नोडल अधिकारी (स्काउट) टांटिया विश्वविद्यालय, जसप्रीत सिंह अध्यापक निवासी सादुलशहर का अतिथियों द्वारा भामाशाहों का स्काउट रीति अनुसार सम्मान किया गया,
जिला प्रशिक्षण आयुक्त साहब राम छिम्पा ने बताया की कार्यक्रम में भामाशाह कमल कुमार नारंग के द्वारा कार्यालय को एसी भेंट, भामाशाह सुशील जेतली द्वारा 21000 रूपये,भामाशाह राकेश कुमार बंसल द्वारा 11000 रूपये, भामाशाह मनीराम स्वामी पार्षद द्वारा 5100 रूपये भेंट की घोषणा की गई, अध्यक्षता सुशील जेतली जिला संरक्षक ने की, मुख्य अतिथि रिपुदमन सिंह राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट), विशिष्ट अतिथि पन्नालाल कड़ेला मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड श्रीगंगानगर, विशिष्ट अतिथि साहिल यादव सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग, विशिष्ट अतिथि मनीराम स्वामी पार्षद एव जिला अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा, श्रीगंगानगर, विशिष्ट अतिथि कमल कुमार नारंग पार्षद वार्ड न 31, कार्यक्रम की स्काउट गाइड प्रभारी मनदीप कौर, सरोज, अमनदीप कौर, आजीवन सदस्य सतीशचन्द्र माहेश्वरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त साहब राम छिम्पा, कार्यकारिणी सदस्य राकेश खैरवा, सुमेश शर्मा, राकेश कुमार, डॉ वेद प्रकाश सिराव,वीरेन्द्र कुमार गोदारा,अरुण गोदारा, रवि काजल,जसप्रीत सिंह, मुकेश सेठी कार्यक्रम में पहुचें, रोवर के द्वारा अतिथियों का गार्ड ऑफ ऑनर व तिलक लगाकर स्वागत किया, अतिथियों का स्काउट रीति अनुसार स्कार्फ पहना कर सम्मान किया, अतिथियों का स्वागत सम्बोधन जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) संदीप मांझू ने किया, कार्यक्रम का परिचय जिला ऑर्गेनाइजर (गाइड) मीनू रानी ने दिया,
जिला ऑर्गेनाइजर (गाइड ) मीनू रानी द्वारा अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया, मंच संचालन अध्यापक गुरविन्द्र ने किया, जिला ट्रेनर राजकुमार, जशनदीप, सूरज गोस्वमी,विकास लिम्बा, रोवर प्रिंस, सचिन, अनिल, युवराज, योगेश रेंजर हेमलता, भूमिका, नीतू पुनिया आदि का विशेष सहयोग रहा ।