सीसी सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण
श्रीगंगानगर, 21 अगस्त। आरयूआईडीपी की ओर से विनोबा बस्ती, गणगौर नगर, प्रेम नगर में सीसी सड़क की मरम्मत का कार्य करवाया गया है।
आरयूआईडीपी के एसई श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि विनोबा बस्ती, गणगौर नगर और प्रेम नगर क्षेत्र में सीसी सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है। दुर्गा मंदिर क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्य के तहत पहली परत का कार्य पूर्ण हो गया है और दूसरी परत का कार्य मानसून के बाद करवाया जायेगा। इसी तरह पुरानी आबादी वार्ड नम्बर 18 एवं 19 के बीच स्थित पटेल रोड़ पर पाईपलाइन बिछाने के बाद मरम्मत का कार्य 11 जूर को शुरू किया गया। कंकरीट की पहली परत का काम करवाने के बाद अगले दिन अंतिम परत कार्य के दौरान स्थानीय दुकानदारों और वार्ड पार्षद ने उक्त सड़क को तोड़कर आरयूआईडीपी के मापदण्डों के विपरीत सड़क बनाने की मांग करते हुए काम रोक दिया गया। मौके पर उक्त सड़क को पूर्व के स्तर पर बहाल करने का निर्णय लिया गया था, जिसके कारण कार्य यथास्थिति में है।