श्रीगंगानगर, 22 अगस्त। 48वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल और क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल श्रीगंगानगर और 48वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल 7ई छोटी श्रीगंगानगर द्वारा पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये रोटरी क्लब के सहयोग से गत दिवस वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण अभियान में सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक श्री सत्येन्द्र गिरी, 48वीं वाहिनी के समादेष्टा श्री भवानी सिंह, डॉ. संदीप चौहान, श्रीमती छाया कौशल सहित अन्य मौजूद रहे। शहीद स्वर्गीय आरक्षक एसके साहू के नाम पर बनाई जा रही वाटिका में पौधारोपण किया जायेगा।