देश भर के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच कई रेलवे ट्रैक्स पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई है। जलभराव की वजह से दक्षिण मध्य रेलवे ने एक सितंबर के लिए 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं बारिश की वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी आज सुबह दी है।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
दक्षिण भारत के राज्यों में हो रही लगातार बारिश की वजह से 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713), सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714), गुंटूर-सिकंदराबाद (17201), सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233), सिकंदराबाद-गुंटूर (12706) और गुंटूर-सिकंदराबाद (12705) शामिल हैं। इन सभी छह ट्रेनों को आज एक सितंबर के लिए रद्द कर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दक्षिण मध्य रेलवे ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसमें विजयवाड़ा के लिए 756305697, राजमुंदरी के लिए 0883-2420541, ओंगोल के लिए 7815909489, तेनाली के लिए 08644-227600, नेल्लोर के लिए 7815909469, गुडूर के लिए 08624-250795, गुड़ीवाड़ा के लिए 7815909462, भीमावरम टाउन के लिए 7815909402, तुनि के लिए 7815909479, गुंटूर के लिए 9701379072, नरसराओपेट के लिए 9701379978, नादिकुडे के लिए 9701379968, नलगोंडा के लिए 9701379966, मिर्यालागुदा के लिए 8501978404, नांदयाल के लिए 9440289105, डोनाकोंडा के लिए 7093745898, हैदराबाद के लिए 9676904334, सिकंदराबाद के लिए 040-27786140 और 040-27786170, काजीपेट के लिए 0870-2576430, खम्मम के लिए 08742224541 और 7815955306, वारंगल के लिए 9063328082 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।