भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का संगठनात्मक प्रवास , भाजपा जिला कार्यालय में किया बैठकों को सम्बोधित
——————————–
राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल :- रामलाल शर्मा
——————————–
संगठन से ही बनेगी भाजपा सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी :- रामलाल शर्मा
——————————–
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। कानून व्यवस्था की बात करें या किसानों के कर्ज माफी की, श्रीगंगानगर जिले में नहरी पानी की समस्या हो या गंदे पानी की समस्या, राजस्थान में खुफिया तंत्र की विफलता के कारण समुदाय विशेष के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं पर गहलोत सरकार मौन है। अतिवृष्टि से श्रीगंगानगर जिला ही नहीं अपितु पूरा राजस्थान त्राहिमाम कर रहा है परंतु राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस आपदा में भी अवसर तलाश रही है। श्रीगंगानगर जिले की बात करें तो यहां सर्वे के नाम पर मात्र कागजी बातें ही की जा रही है। यह वक्तव्य आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, चौमूं विधायक श्री रामलाल शर्मा ने अपने संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम के दौरान श्रीगंगानगर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दिया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि श्री शर्मा अपने एक दिवसीय संगठनात्मक प्रवास के दौरान आज मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान श्री शर्मा ने अपने संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान, वृक्षारोपण अभियान, सशक्त बूथ – पन्ना प्रमुख अभियान सहित संगठन के अन्य विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के बलबूते ही भाजपा सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनेगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले के 1509 बूथों में से 1096 बूथों पर पन्ना प्रमुख का कार्य पूर्ण हो गया है। 400 बूथों पर लगभग हमारा कार्य पूर्ण है और जल्द ही पूरे जिले के सभी बूथों पर हमारा यह कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा की अतिवृष्टि से श्रीगंगानगर जिले के किसानों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। भाजपा की सरकार ने प्राकृतिक आपदा से किसानों के होने वाले खराबे को 50% से 33% पर किया था । राज्य सरकार का काम केवल इतना है कि वह गिरदावरी करवाकर सर्वे रिपोर्ट केंद्र को भेजें और केंद्र किसानों को भरपूर मदद करेगी परंतु कांग्रेस की संवेदनहीन सरकार यह भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया की राजस्थान में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार मदद के नाम पर राहत कैंप तक चालू नहीं कर पायी । शर्मा ने श्रीगंगानगर जिले में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा तुरंत देने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों से इस प्राकृतिक आपदा ने छत तक छीन ली है, राज्य सरकार का फर्ज बनता है कि उन लोगों के घरों की छत को बनाने का काम राजस्थान की कांग्रेस सरकार करें ।
पशुओं में फैल रही लंम्पी वायरस बीमारी के लिए उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया । श्री शर्मा ने कहा कि जब इस बीमारी का राजस्थान में पदार्पण हुआ था तभी हमने चेताया था परंतु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी और अब हालत यह है की इस बीमारी से होने वाली मौतों के कारण सड़कों के किनारों पर मवेशियों के ढेर लग रहे हैं जिससे इस बीमारी के महामारी बनने के आसार बन रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान की कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि तुरंत इस बीमारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं एवं एक विशेष बजट लंम्पी वायरस बीमारी के लिए घोषित किया जाए। साथ ही जिन किसानों और पशुपालकों को इस वायरस से पशुधन मृत्यु के रूप में हानि हुई है उन्हें मुआवजा दिया जाए ।
श्री शर्मा ने कहा की मादक पदार्थों की तस्करी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए गले की फांस बन गई है। प्रदेश में बिक रहा सस्ता मेडिकेटेड नशा आज प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया है और कांग्रेस सरकार इस चुनौती से निपटने में विफल साबित हो रही है।
प्रेस वार्ता को भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने भी संबोधित किया। प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, विधायक रामप्रताप कासनिया, विधायक संतोष बावरी, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व एडवोकेट अविनाश डाबी मोची, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी व सह प्रभारी हनुमान भार्गव उपस्थित रहेऋ
विज्ञापन :-