पदमपुर/श्रीकरणपुर 5 अगस्त 2022
राकेश शर्मा
पूर्व मंत्री एवं विधायक सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर के मार्गदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध किया प्रदर्शन
आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के पदमपुर ब्लॉक एवं करणपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ रही लगातार महंगाई के विरोध में और केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा इस मामले में बंद पड़ी फाइल को पुन : केंद्र सरकार के दबाव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी से लगातार 55 घंटे पूछताछ करने , जिसका परिणाम शून्य रहा और उसके बाद कांग्रेस पार्टी की कार्यवाह राष्ट्रीय अध्यक्षा माननीय सम्माननीय श्रीमती सोनिया गांधी से 3 दिन लगातार ई डी द्वारा बेवजह उन्हें डराने और देश की क्षेत्रीय पार्टियों में भय का वातावरण बनाने के लिए जो कार्रवाई की जा रही है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है पार्लियामेंट के अंदर कांग्रेस के सांसदों को बोलने नहीं दिया जा रहा , कांग्रेस के सांसदों को देश के महामहिम माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपती मुर्मू से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही, राज्यसभा में हमारी प्रतिपक्ष के नेता माननीय श्री मल्लिका अर्जुन खड़गे जी जब अपना भाषण सविधान बचाने लोकतंत्र बचाने और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाने ई डी के दुरुपयोग को रोकने की बात कर रहे थे , ऐसे हालात में श्री खड़के साहब के मोबाइल पर ई डी का सम्मान आना क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं , क्या ये देश के संविधान का अपमान नहीं ?
ऐसी तानाशाही तो कभी अंग्रेजों के राज में भी नहीं हुई? यह फासिज्म का चरित्र और चेहरा नहीं तो क्या है ? मोदी जी आज आप देश के घर-घर में तिरंगा लहराने की बात कर रहे हैं परंतु हम आपसे पूछना चाहते हैं पहले आप r.s.s. के मुख्यालय नागपुर पर तो तिरंगा झंडा लहरा ले ! इस को गुमराह मत कीजिए , जनता सब समझ चुकी है । आप देश की ज्वलंत समस्याओं से देश की जनता का ध्यान भटका कर इस देश को आंतरिक गृह युद्ध की ओर धकेल रहे हैं । देश में चारों तरफ आप की नीतियों के खिलाफ , की कुरीतियों के खिलाफ , बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ और आपके कारपोरेट मित्रों के खिलाफ जो सारे देश को लूट रहे हैं देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं मैं कहना चाहूंगा देश में चारों तरफ आग लगी है और आप नीरो की तरह बांसुरी बजा रहे हैं ।