लंपी स्किन डिजीज से पीडि़त गौवंश का सहारा बने गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह के सेवादार
*पशु चिकित्सकों की टीम के साथ मिलकर गौवंश को बचाने के लिए शुरू किया अभियान, गौवंश को काढ़ा पिलाने के साथ किया संक्रमणरोधी दवा का छिड़काव*
श्रीगंगानगर, 6 अगस्त। क्षेत्र में गौवंश में लंपी स्किन डिजीज की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी रोकथाम और पीडि़त गौवंश को बचाने के लिए पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद द्वारा आज से अभियान शुरू कर दिया गया है। पशु चिकित्सकों की टीम के साथ आज सेवादारों ने जहां गौवंश को बचाने के लिए उन पर संक्रमणरोधी दवा का छिड़काव किया, वहीं उन्हें काढ़ा भी पिलाया गया। गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि गौवंश में लंपी स्किन डिजीज की बीमारी फैलाने का पता चलते ही सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी। इसके लिए पशु चिकित्सकों से संपर्क कर उनके दिशा-निर्देशों पर सेवादारों ने गुरूद्वारा में काढ़ा बनाया गया। आज सुबह शहर की गौशालाओं में जाकर वहां मौजूद गौवंश को काढ़ा पिलाया। साथ ही पशुओं पर संक्रमणरोधी दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सकों ने गंभीर रूप से पीडि़त गौवंश का इलाज भी किया। गौवंश को चारा भी खिलाया गया। श्री टिम्मा ने बताया कि गौवंश को बचाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आज पहले दिन के अभियान में गुरूद्वारा के प्रधान हरप्रीत सिंह भाटिया बबलू, पूर्व पार्षद अनिल चिडिय़ा, भूपेन्द्र सिंह कमल, अंग्रेज सिंह, जसवीर सिंह पिंकू, गुरदेव सिंह, डॉ. हमेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह, मनी, हरनाम सिंह, बलवीर सिंह, वीरपाल, बलजिंदर सिंह, ओमप्रकाश बंसल सहित अन्य सेवादारों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि गौवंश को बचाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
*- तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा, मुख्य सेवादार, गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद, श्रीगंगानगर*
*94140-89123*
विज्ञापन