



श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए स्वीकृत किए 11 लाख रुपए
श्रीगंगानगर, 7 अगस्त 2022
श्री गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए विधायक कोटे से 11 लाख रुपए की राशि पशुपालन विभाग के लिए स्वीकृत की है
श्री गौड़ ने बताया कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गोवंश में फैल रही लंपी बीमारी की रोकथाम हेतु आवश्यक प्रबंधन, दवाइयां एवं वैक्सीन खरीद के लिए विधायक कोटे से 11 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। श्री गौड़ ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक कोटे से उक्त की स्वीकृत की है।
— विज्ञापन-
