सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समयावधि में निस्तारण करें अधिकारी
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर, 8 अगस्त। जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय प्रगति और मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत सैम्पल लिये जायें। उन्होंने सीएमओ प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई एवं बजट घोषणा के कार्यों का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी संबंधित कार्यों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। बैठक में फ्लैगशिप स्कीम, 20 सूत्री कार्यक्रम, मुख्य योजनाओं के कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय, कृषि, जिला परिषद, वन, विद्युत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद, शिक्षा, नगर परिषद, नगर विकास न्यास और जल संसाधन सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।
इससे पूर्व, जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि 12 अगस्त को शाम 4 बजे जिला मुख्यालय पर वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर और प्रतिष्ठान पर तिरंगा झण्डा फहराए जाने के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। इसी क्रम में सभी विभाग जिला परिषद से तिरंगा लेकर जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर यूआइटी सचिव श्री मुकेश बारेठ, श्रीमती रीना छिम्पा, श्री गिरजेश कांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, श्री ओपी चौधरी, डॉ. मुकेश मेहता, श्री ऋषभ जैन, श्री एलएस मान, डॉ. जीआर मटोरिया, श्री हरीश मित्तल, श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, श्री धीरज चावला, श्री पवन यादव, श्रीमती प्रीति बाला गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———–
विज्ञापन