पूर्व मंत्री एवं विधायक स.गुरमीत सिंह कुन्नर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आजादी की गौरव यात्रा में हुए सम्मिलित
श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह हो रहा यात्रा का स्वागत
श्रीकरणपुर 10 अगस्त 2022 को
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर रायसिंहनगर से प्रारंभ हुई आजादी की गौरव यात्रा… गजसिंहपुर गुरुद्वारे में रात्रिकालीन विश्राम के पश्चात पदमपुर की ओर रवाना हुई।
गजसिंहपुर के गुरुद्वारा साहिब से 75 वी आजादी की गौरव यात्रा श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सरदार रूपिंदर सिंह रूबी , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं श्रीगंगानगर के जिला प्रभारी श्री जियाउल रहमान आरिफ , जिला परिषद श्रीगंगानगर के प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा , कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा , रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी , कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शिमला नायक , उप जिला प्रमुख सुदेश मोर , गजसिंहपुर नगर पालिका के चेयरमैन श्री चमकौर सिंह , पूर्व चेयरमैन श्री मेघराज खत्री , डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा , जगदीश यादव , पदमपुर नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि श्री फूलचंद मिगलानी , नगर पालिका गजसिंहपुर के पूर्व चेयरमैन रमेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में गौरव यात्रा गजसिंहपुर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांव 35 वी वी, 36बी बी ( मोड़ा ) मैं भव्य स्वागत के उपरांत लंगर ग्रहण के बाद गांव 32 बी बी , 31 बी बी मैं भव्य स्वागत के बाद कल्पतरू ट्रांसमिशन लिमिटिड मैं पहुंची , जहां पर श्री हितेश गोयल जी के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया जलपान ग्रहण करने के बाद यहां से यात्रा पदमपुर के भगत सिंह चौक पर पहुंची। जहां पर यात्रा का श्री करनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कर्म योगी विधायक सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया गया , जलपान के बाद यात्रा स्थगित करते हुए घोषणा की गई के 12 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे शहीद भगत सिंह चौक पदमपुर से यह यात्रा शुरू की जाएगी जोकि पदमपुर के मुख्य मार्गों , मुख्य बाजार से होते हुए शाम को 6:00 बजे रत्तेवाला गांव में पहुंचेगी , रात्रि विश्राम गांव रत्तेवाला में होगा । 13 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे यह गौरव यात्रा गंगानगर की ओर प्रस्थान करेगी ।
– विज्ञापन-