अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया
ज्ञान निकेतन मॉडल स्कूल में 15 अगस्त का कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस विशेष, श्रीगंगानगर
शहर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था ज्ञान निकेतन मॉडल स्कूल में आजादी का 75वां महोत्सव बड़ी धूमधाम सें मनाया गया बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. संजीव चुघ व विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद अमरजीत गिल व अरोड़वंश ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष कपिल असीजा व पूर्व सचिव दीपक मिढ्ढा जी थे
कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर व ध्वजारोहण से की। बच्चों ने प्रस्तुतियां ‘हम होंगे कामयाब’, ‘ये देश है वीर जवानों का’ पर थिरकते हुए दी, बच्चों ने व्यायाम अभ्यास (पी.टी.) व शारीरिक करतब भी दिखाये।
विद्यालय के विद्यार्थी दीपांशु वर्मा ने बैडमिंटन में स्टेट लेवल पर गोल्ड मैडल हासिल करने पर विद्यालय प्रबंध समिति ने उसको सम्मानित किया।
प्रिंसीपल श्रीमती नीतू नागपाल ने आये हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों व स्टाफ का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि शीघ्र ही विद्यालय में 9वीं व 10वीं की कक्षाएं शुरू कर दी जायेगी। आप सबके सहयोग से ही आज का यह कार्यक्रम सफल हुआ है।
कार्यक्रम में एलब्लॉक हनुमान मंदिर के सचिव सुदर्शन बतरा जी, मनोहर वाटस जी, मदन सिडाना जी, संदीप अनेजा जी, पुष्प्रेन्द सिंह जी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रवक्ता
मुदित नागपाल
9414093345
Add: