18 अगस्त को श्रीगंगानगर बंद का आह्वान
9 वर्ष के मासूम बालक इंदर मेघवाल व पीड़ित परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए
सर्व समाज की बैठक में हुआ निर्णय
श्रीगंगानगर 16 अगस्त 2022
एससी,एसटी,ओबीसी आरक्षण मंच व दलित एक्शन कमेटी के संयुक्त आह्वान पर सर्व समाज की बैठक बीरबल चौक स्थित जीनगर धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने की। एससी, एसटी, ओबीसी मंच के जिला अध्यक्ष कालूराम मेघवाल व दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि ने बताया कि,’सर्व समाज के सभी नागरिकों ने , जालौर जिले के सुराणा गांव में निजी विद्यालय में अध्ययनरत 9 वर्षीय मासूम छात्र इंदर मेघवाल की,हेड मास्टर द्वारा मटके से पानी पीने पर बेरहमी से पिटाई करने के कारण हुई मृत्यु पर भारी आक्रोश व्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि,”देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है परंतु अभी भी संकीर्ण मानसिकता,जाति-पति व ऊंच-नीच के बंधनों से मुक्त नहीं हुआ है।
इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, राज्य सरकार से हत्यारे हेड मास्टर को फांसी की सजा देने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने तथा व सरकारी नौकरी की मांग की गई।
इस मौके पर विचार विमर्श के पश्चात, मासूम बालक को न्याय दिलवाने हेतु सर्वसम्मति से 18 अगस्त बृहस्पतिवार को आधे दिन के बाजार बंद कानिर्णय लिया गया। बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर मृतक बालक इंद्र मेघवाल को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक को स.मनिंदर सिंह मान,महेंद्र बागड़ी, एडवोकेट उमेश शर्मा, रजा अब्बास नकवी,मो. चिराग्दीन सदर, जगदीश घोड़ेला,पूरण मौर्य ,धर्मेंद्र मौर्य सुरेश नागर,नंदकिशोर खन्ना,कपिल मेघवाल,मक्खन महावर, फल सब्जी मंडी से शेरा सिंह, सोहनलाल निर्वाण, नरेंद्र चौहान , टीकम चंद भाटिया, भूप तालणियां, कश्मीरी इंदौरा, विजेंद्र स्वामी, विशु मिड्ढा, बंटी वाल्मिकी, कालूराम मेघवाल, दुलीचंद तुंदवाल, अनिल गोदारा,पंचायत समिति सदस्य हसन मोहम्मद, रमेश नायक, प्रेम नायक अरविंद जोशी, कर्मचारी नेता परमजीत सिंह मट्टू,सुभाष खटीक, फहीम हसन महेंद्र काली,रामशरण कोचर, प्रोफेसर राजेश धोलपुरिया,रामरतन घोड़ेला, डूंगरराम इंदलिया आदि ने संबोधित करते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ,इस घटना को देश और समाज के लिए शर्मनाक बताते हुए मृतक बालक व पीड़ित परिजनों को न्याय दिलवाने तक आंदोलन करने की घोषणा की। इस बैठक में सर्व समाज के विभिन्न संगठनों के सभी पदाधिकारी, सदस्य व जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
Ad: