अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने मनाया शहीद ढींगड़ा का शहीदी दिवस
पंजाबी बिरादरी का नाम रोशन करने वालों को किया सम्मानित
हिसार हरियाणा से
ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के द्वारा शहीद मदन लाल ढींगड़ा जी के शहीदी दिवस पर प्रदेश स्तर पर आयोजित शहीदी दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन हिसार के सेक्टर 14 के पंजाबी भवन में किया गया जिसमें सर्वप्रथम ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन का झंडा फहराकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करने की घोषणा की तदुपरांत स्वामी सहजानंद के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत आये हुए सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना और सभी महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करके की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने की
जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी अश्वनी मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि हांसी से लवकेश टुटेजा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचनंद सेना, अंबाला से संदीप सचदेवा प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा, हिसार से श्री रमेश अरोड़ा रॉयल प्रधान पंजाबी मोहल्ला फेसबुक ग्रुप, जबकि सम्मानित अतिथि के रुप में श्री जितेंद्र भारती अध्यक्ष दीनानाथ सेवा समिति हिसार, श्रीमती शालू पंकज दीवान पार्षद हिसार, श्री अमित ग्रोवर पार्षद हिसार ने शिरकत की।
कार्यक्रम के संयोजक फतेहाबाद निवासी सोनू कुक्कड़ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंच का संचालन बहुत ही कुशल तरीके से साहिबदयाल वधवा ने किया जिसमें सर्वप्रथम शहीद लाल शहीद मदन लाल ढींगरा जी को श्रद्धासुमन भेंट करते हुए संत कुमार टुटेजा ने उनकी जीवन के बारे में विस्तार से बताया और शहीदों के मन में देश प्रेम और देशभक्ति की भावना से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। सम्मान समारोह के अंतर्गत 22 जून 2022 की सम्पन्न हुए हरियाणा नगर निकाय चुनाव में सभी नवनिर्वाचित अरोड़ा खत्री पंजाबी चेयरमैन, उपाध्यक्ष और पार्षदों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में अरोड़ा खत्री पंजाबी बिरादरी का नाम रोशन करने वाले मुल्तानी भजन सम्राट राजकुमार चांद, फिल्म प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर रमेश मल्होत्रा मुल्तानी, एनी बी उर्फ अनामिका बावा, चिराग भसीन, विपिन खुराना, जवाहर मिताथलिया तथा धर्मेंद्र बत्रा को प्रतिभा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वेद प्रकाश मिगलानी, सूर्यवंशी बी डी बत्रा, परमजीत कोचर, कृष्ण हांडा, कृष्ण गिलोतरा, सुभाष मेंहदीरत्ता, सुभाष मेहता, संजय भयाना, रामचंद्र ढींगरा, राजेश नागपाल, राजेंद्र भूटानी, जितेंद्र भयाना, सोनू खुराना, गुडडू भाई लहंगे वाला, प्रमोद मोदी, विजय नागपाल, न्याय दिलाओ लोकतंत्र बचाओ के राष्ट्रीय महासचिव नवीन मूढाई, रवि आहूजा, मनोहर लाल नांगरू, जवाहर गांधी एवं ओमप्रकाश असीजा, जगदीश असीजा, राजेश सलूजा, ओम प्रकाश बजाज, पंकज दीवान, संदीप सपड़ा, बिशम्बर लाल सपरा, ज्योति कमल हांडा, मधु चावला, मोहित तनेजा, सन्नी डूडेजा, एडवोकेट जे सी गांधी, विक्रांत भटेजा, विजय नागपाल खत्री, अमित धवन, नरेंद्र नागपाल, डॉ संजय मुंजाल, अशोक बाघला, देवराज खुराना आदि उपस्थित थे।
Ad: