ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी डबवाली शाखा की बैठक रविवार शाम को वरच्युस भवन में सम्पन्न हुई
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने की
डबवाली/हरियाणा
ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी डबवाली शाखा की एक बैठक रविवार शाम को वरच्युस भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फतेहाबाद से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य साहिब दयाल वधवा, सुभाष मेहतीरत्ता, हांसी से संजय भयाणा व हिसार से रामचंद्र धींगड़ा भी विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस मौके पर समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के उपरांत पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। इसके अंतर्गत परमजीत कोचर को सर्वसम्मति से ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी डबवाली विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। सुभाष मैहता व प्रवीण मोंगा ने परमजीत कोचर का नाम अध्यक्ष पद के लिए रखा व बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उसका अनुमोदन किया जिसके बाद सूर्यवंशी कमल हांडा ने परमजीत कोचर को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार भी परमजीत कोचर को दिया गया। बाद में भारत भूषण वधवा ने संस्था के उद्देश्य व अनुशासन की अन्य हिदायतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सतपाल जग्गा ने बिरादरी हितों के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भूमिका निभाने की अपील की। नवनियुक्त प्रधान परमजीत कोचर ने सभी को विश्वास दिलाया कि वह ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निवर्हन करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्था की एक युवा टीम भी अलग से बनाई जाएगी। इस मौके पर बैठक का संचालन सोनू बजाज ने बखूबी किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल हांडा ने बैठक में मौजूद नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व पार्षद सुमित अनेजा को स्मृति चिह्न भेंट कर व शाल ओढ़ाकर संस्था की और से सम्मानित किया। वहीं, स्थानीय अध्यक्ष परमजीत कोचर ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बाहर से आए संस्था से सभी वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया।
अध्यापक रमेश सेठी ने अंत में सभी का आभार जताया। बैठक में कृष्ण गिल्होत्रा, चंद्रभान मैहता, राजेंद्र गगनेजा, अंकुर चोपड़ा, विनोद सेतिया, शगन भटेजा, ओमप्रकाश वधवा, सुदेश आर्य, नरेश कुमार, चरणजीत कोचर, अशोक अंगी, तुषार कोचर, डा. दिनेश सचदेवा, कालू राम मैहता, महेंद्र मिढ़ा, प्रदीप मोंगा, मुकेश ग्रोवर, विजय मुंजाल, डा. अनुपम सेतिया, तनिश सेठी, हीरा लाल मोंगा, भजन मैहता, अजय सेठी, विजय मोंगा, सीए मोहित अरोड़ा, सतीश सेतिया, प्रेम चुघ, अंशुल ग्रोवर, राकेश दाबड़ा, अनिल मैहता, राजू पाहवा, पवन दुरेजा, पंकज मैहता, कपिल, सत्तभूषण ग्रोवर व अन्य लोग मौजूद थे।
Ad