मुख्यमंत्री श्री गहलोत कल किसान चोक 4 एमएल से नेतेवाला तक 4.5 किलो मीटर लम्बी फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे
वर्चुअल शिलान्यास में पीडब्ल्यूडी मंत्राी व विधायक श्री गौड़ भी होंगे शामिल
विधायक श्री गौड़ ने श्री गहलोत व मंत्री श्री जाटव का आभार व्यक्त किया
श्रीगंगानगर, 31 अगस्त।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मार्च 2022 में गंगानगर विधानसभा में सड़क निर्माण हेतु 37 करोड़ की बजट घोषणा के अंतर्गत 9 करोड़ की लागत से किसान चौक 4 एमएल से नेतेवाला तक 4.5 किलोमीटर लम्बी बनने वाली फोर लेन सड़क का शिलान्यास 1 सितंबर को वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत, पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री भजन लाल जाटव व विधायक श्री राजकुमार गौड़ दोपहर 12 बजे करेंगे।
गंगानगर विधायक श्री गौड़ ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2022-23 में गंगानगर विधानसभा में 37 करोड़ रूपये की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। इस राशि से 10 करोड़ रूपये की राशि से गंगानगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में, 10 करोड़ रूपये से गौतम बुद्ध नगर में सड़क निर्माण तथा 7 करोड़ रूपये की राशि से शहर की सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण होने से शहरवासियों व आमजन को लाभ मिलेगा। गंगानगर विधायक श्री गौड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व पीडब्ल्यूडी के मंत्री श्री भजनलाल जाटव का आभार व्यक्त किया है