लॉयन्स क्लब विकास ने ‘गुरू देवो भव:’ कार्यक्रम में शिक्षकों का किया सम्मान
गीली मिट्टी को जिस तरह कुम्हार सुंदर घड़े का आकार देता है, ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान बनाता है शिक्षक
श्रीगंगानगर, 3 सितम्बर 2022:
लॉयन्स क्लब विकास द्वारा हाऊसिंग बोर्ड स्थित ज्ञान निकेतन मॉडल स्कूल में आयोजित ‘गुरू देवो भव:’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर तथा श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष व अपना घर आश्रम सचिव एमजेएफ लॉयन जगीर फरमा तथा विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ, जोन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन अमित मय्यर व ज्ञान निकेतन स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती नीतू नागपाल थे।
सर्वप्रथम अतिथियों एवं लॉयन्स क्लब पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। लॉयन मनोज आर्य द्वारा अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया को लॉयनवाद का प्रतीक कॉलर पहनाया गया तथा लॉयन सरिता द्वारा विश्व शांति की कामना के साथ ध्वज वंदना की गई
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम की भव्यता व उत्साह देखते ही बन रहा था।कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में अध्यापिका श्रीमती अंजू मंगल, श्रीमती अनिता मोंगा, श्रीमती विमला लूणा, श्रीमती रंजू राठौड़, श्रीमती स्वीटी वधवा, श्रीमती ममता चुघ एवं श्री डीएन झा का भव्य अभिनंदन-सम्मान किया गया।
सभी सम्मानित शिक्षकों ने अपना-अपना परिचय देते हुए विद्यार्थी हित को सर्वोपरि बताया तथा लॉयन्स क्लब विकास द्वारा सामाजिक सरोकारों में निभाई जा रही अग्रणी भूमिका की मुक्तकंठ से सराहना की। इस मौके पर श्रीअरोड़़वंश सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष अजय नागपाल ‘सोनू’ विशेष रूप से मौजूद रहे।
सीएमडी लॉयन विनोद सेठी ने बताया कि इसके साथ-साथ क्लब कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप-सरिता अरोड़़ा के पुत्र को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए शाला परिवार को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि जगीर फरमा, विशिष्ट अतिथि लॉयन प्रेम चुघ, लॉयन अमित मय्यर, श्रीमती नीतू नागपाल, अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कि कहा कि गीली मिट्टी को जिस तरह कुम्हार सुंदर घड़े का आकार देता है, ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान बनाता है शिक्षक। मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक वक्त अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है। यही वजह है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि अच्छी-अच्छी चीजें भी सिखाते हैं। जीवन जीने को लेकर भी कई अच्छी बातें छात्रों से साझा करते हैं।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन लॉयन पारूल भाटिया द्वारा किया गया उन्होंने शिक्षकों के महत्व पर सारगर्भित विचारों से प्रकाश डाला तथा लॉयन्स क्लब विकास द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में सीएमडी लॉयन विनोद सेठी एवं एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा ने सभी उपस्थित शिक्षकों, अतिथियों, लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास पदाधिकारियों, सदस्यों एव गण्यमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् सभी द्वारा जलपान ग्रहण किया गया। इस शानदार कार्यक्रम की सभी ने मुक्तकंठ से भरपूर सराहना की। इस अवसर पर लॉयन उम्मेद सिंह, भीमसैन-जागृति ईशपुन्यानी, लॉयन अमनदीप कोहलो, लॉयन सुशील बांठिया सहित लॉयन्स क्लब विकास पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नोट:पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस में समाचार व विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें: 96497-91417