सभी शहरों-कस्बों में हो रामलीला का मंचन
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने किया आह्वान
इस बार सभी शहरों कस्बों में रामलीलाओ का मंचन करने का आह्वान
श्रीगंगानगर-:4 सितंबर 2022
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने इस बार सभी कस्बों शहरों में रामलीलाओं का मंचन करने का आव्हान सभी संस्थाओं से किया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अनेक शहरों कस्बों में पिछले दो-तीन वर्षों से रामलीला का मंचन नहीं हो सका। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी से पहले शहरों कस्बों में राम लीलाओं का मंचन पूरे धूमधाम से होता था, लेकिन बीच में इस महामारी के आने से रामलीला का मंचन बंद करना पड़ा। रामलीला के मंचन के माध्यम से पिछले अनेक वर्षों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित दृश्यों को दिखा कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जाती रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने जिले के समस्त कस्बों ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला का मंचन करने वाली संस्थाओं से आह्वान किया है कि इस बार बंद पड़ी रामलीला का मंचन जोर-शोर से शुरू करें व दशहरा पर्व भी धूमधाम से मनाएं।