उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के बठिंडा-अंबाला रेलखण्ड के बीच संभू-राजपुरा स्टेशनों के मध्य डीएफसीसीआईएल से संबंधित कार्य के लिए ट्रैफिक व ओएचई ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण दिनांक 01 नवम्बर 2022 तथा 02 नवम्बर 2022 को बीकानेर मंडल पर संचालित ट्रेनें प्रभावित रहेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री अनिल रैना के अनुसार इस दौरान निम्न रेल सेवाएं आंशिक रद्द रहेंगी।
गाडी संख्या 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा जो 01 नवम्बर 2022 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिंडा स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा भटिंडा-अंबाला स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा 02 नवम्बर 2022 को अंबाला के स्थान पर बठिंडा से प्रारम्भ होगी अर्थात यह रेल सेवा अंबाला-बठिंडा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।