जिले के 2000 से भी अधिक बच्चों ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
श्रीगंगानगर जिला भाजपा द्वारा जिले के स्कूलों में आयोजित किया गया परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
दिनांक 27 जनवरी को माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लाइव कार्यक्रम परिक्षा पर चर्चा सम्पन्न हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में श्रीगंगानगर जिले के 16 विद्यालयों मे लगभग 2000 विद्यार्थियों को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जोड़ा गया। परिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉ रामसिंह राजावत ने बताया कि कार्यक्रम में जिले की सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर में रही । यहां पर 900 विद्यार्थियों नें भाग लिया और कार्यक्रम को सुना। इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल हॉल घड़साना मे संयुक्त रूप से अनेक विद्यालयों से बुलाये गये विद्यार्थियों नें भाग लिया। डॉ राजावत ने बताया कि नोजगे पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम श्रीगंगानगर के साथ साथ आत्म वल्लभ जैन पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर , बालनिकेतन सैकेंडरी स्कूल श्रीगंगानगर, आरती मोंटेसरी एकेडमी श्रीगंगानगर, पायोनियर इंटरनैशनल स्कूल श्रीगंगानगर , स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अनूपगढ़, व्यापार मंडल भवन हॉल घड़साना, श्रीराम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल घड़साना,चौधरी एम आर पब्लिक स्कूल घड़साना , रोहिणी पब्लिक स्कूल घड़साना, श्री हनुमान सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोजड़ी, न्यू होप सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजयनगर, केंद्रीय विद्यालय सूरतगढ़, रोयल पब्लिक स्कूल रायसिंहनगर, जीनियस पब्लिक स्कूल घड़साना व केंद्रीय विद्यालय (बी एस एफ) अनूपगढ में सुना गया । इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों के साथ चर्चा की । इस कार्यक्रम का छठा संस्करण दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया । इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्ति के मंत्र दिए. साथ ही साथ कई ऐसे सुझाव दिए जिनके जरिए आने वाले सालों में वे अपना भविष्य तय कर सकें। उन्होंने सोशल मीडिया का जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने की सलाह छात्रों को दी ताकि पूरा दिन मोबाइल की स्क्रीन पर न निकल जाए । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम में छात्रों से अपील की है कि एक सप्ताह में कम से कम एक दिन डिजिटल फास्टिंग करें । उन्होंने कहा कि सच से मुकाबला करने की आदत कभी नहीं छोड़नी चाहिए। दिन रात हम तुलना के भाव में जीते हैं जो तनाव का मूल कारण है। हम अपने में जिएं, अपने से सीखें, खुश रहें ,इससे तनाव को खत्म कर सकते है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जिला सह संयोजक राजूराम गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मोटिवेशन से बच्चे परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे ।
संलग्न फोटो :- नोजगे पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर, व्यापार मंडल घड़साना व अन्य स्कूलों में उपस्थित विद्यार्थी