श्रीगंगानगर : श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा आज रविवार को 524वां लंगर लगाया गया।
लंगर मे दूध, हल्वा व बेर के प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही सत्संग भवन में आज फूलों की होली खेलकर फागोत्सव मनाया गया। गुरु जी द्वारा सभी को होली की हार्दिक शूभकामनाए व बधाइयाँ दी गई और संदेश दिया गया कि हानिकारक केमिकल युक्त रंगों से बचे।इससे त्वचा व आंखों को बहुत नुकसान पहुचता है। इस अवसर पर पोलिटिकल क्रिएशन हाउस के पत्रकार राजेश अरोड़ा, हेम सिंह भाटी व राहुल भाटी को सम्मानीत किया गया।
समिति द्वारा सेवाएं गुरु अर्जुन दास, चानन राम छाबड़ा, हुक्मी देवी, संगठन मंत्री सतपाल कोर, अनुज मल्होत्रा,समीर भटेजा, नरेश अग्रवाल, आशा रानी, एमडी सतीश, राजरानी, दिया, खुशी, निशा, अभिषेक निर्वाण, सुमन, साहिल, देवेंद्र, संजू, नरेश शर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई। सभी ने तन मन से सेवा दी।
शाखा बीकानेर द्वारा भी होली के अवसर पर कृष्ण सेवा संस्थान के केंसर पीड़ित मरीजों, परिजनों व जरूरतमंदों को बिस्किट की सेवा दी गई व असहाय बच्चों को हरबल गुलाल का वितरण कर खुशियाँ बांटी गई। समिति के पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, बंसत किराडू, अरूण यादव, हिमांंशी,वैभव व अन्य सदस्यों द्वारा योगदान दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष- गुरु अर्जुन दास जी