एसबीआई के समने जताया रोष, कहा एलआईसी में पूजीपतियों का इनवेस्टमेंट गलत
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सोमवार को एसबीआई के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार अपने नजदीकी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। एलआईसी जैसे संस्थानों में प्राइवेट बिजनेस ग्रुपों का निवेश सही नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस इसका विरोध करती है। केंद्र सरकार की ये गतिविधियां उचित नहीं है।
एसबीआई से कांग्रेस कार्यालय तक निकाली रैलीधानमंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से ब्लॉक कांग्रेस तक रैली निकाल कर रोष जताया। वक्ताओं का कहना था कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लगातार जनता विरोधी फैसले किए हैं। सिलेंडर के दाम बढ़ाकर आम आदमी के चूल्हे पर असर डाला गया है। आम आदमी केंद्र के इस फैसले से परेशान है। प्रदेश सरकार ने गरीब के घर तक रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए पांच सौ रुपए में सिलेंडर की घोषणा की लेकिन केंद्र के रसोई गैस के दाम बढाने से इलाके के लोगों का बजट गड़बड़ा गया है। इन लोगों का कहना था कि केंद्र सरकार एलआईसी जैसे संस्थानों में निजी निवेश को बढ़ा रही है। इसे किसी भी तरीके से उचित नहीं कहा जा सकता है। प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलकरण सिंह, श्याम वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।