सत्संग भवन में आज होली मिलन समारोह मनाया गया।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से की गई और होली की कथा सुनाइ गई। इसके बाद राम नाम का जाप किया गया और समोसे कचोरी , गुलाब जामुन व चाय का प्रसाद वितरण किया गया। गुरु जी द्वारा बताया गया कि हर तीज त्यौहार पर कुप्रथा का प्रचलन बढ़ता जा रहा है
इससे बचने की कोशिश करें। सत्संग भवन में फूलों की होली मनाई गई और वृक्षारोपण कर यह संदेश दिया गया कि हर वर्ष हम होली के अवसर पर होलिका दहन में लकड़ियों को जलाते हैं तो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम वृक्षारोपण का कार्य भी करते रहे जिससे हमें आगामी होली पर दहन के लिए लकड़ियां मिलती रहे। होली हमारे वतन का प्यारा त्योहार है इसे शांति से मनाएं।,अपने जीवन में दौं पोधे, अवश्य लगाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्री गुरु अर्जुन दास जी