श्रीकरणपुर (जतिन वाधवानी)। स्थानीय कस्बे में चेटीचंड महोत्सव की धूम। गुरुवार को पूज्य सिंधी पंचायत संस्था श्रीकरणपुर द्वारा सिंधी समाज का प्रमुख पर्व चेटीचंड बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। चेटीचंड के अवसर पर श्री अमरलाल साहेब मंदिर मे गुरुवार सुबह 9:15 ध्वजारोहण कर चेटीचंड के कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया गया व 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक भंडारे का आयोजन भी किया गया और, शाम करीब 5:00 बजे भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई गाँव 17 ओ के पास स्थित नहर पर पहुची।
नहर में श्री झूलेलाल महाराज के बेहराणा साहिब की ज्योति को विसर्जित किया गया। शहर के मुख्य-मुख्य चौराहों पर डांडिया नृत्य के साथ रंगीन आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया। और वही इस अवसर पर कस्बे के सिंधी समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। आज शाम व कल शनिवार शाम को भी झूलेलाल महाराज के बेहराणा साहेब की शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
संवाददाता:- हेम सिंह भाटी