आज 01 अप्रैल 2023, बुधवार के दिन चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। आज चैत्र मास का अंतिम और विक्रम संवत 2080 का पहला एकादशी व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार आज के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को विशेष फल प्राप्त होता है। आइए पंचांग से जानते हैं सूर्योदय का समय, शुभ मुहूर्त और राहुकाल की अवधि।
आज का पंचांग ( Panchang 01 April 2023)
चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 02 अप्रैल, रविवार को सुबह 04 बजकर 19 पर
चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि प्रारंभ- 02 अप्रैल, रविवार को सुबह 04 बजकर 19 पर
अश्लेशा नक्षत्र- 02 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 48 मिनट तक
धृति योग- 02 अप्रैल सुबह 02 बजकर 45 मिनट तक
विशेष- कामदा एकादशी व्रत
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन कामदा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। शास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी के दिन श्री हरि की उपासना करने से साधकों की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है और व्यक्ति को अनजाने में हुई गलतियों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। कामदा एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ करने से व्रत और पूजा का विशेष लाभ मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 39 मिनट से सुबह 05 बजकर 25 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 06 बजकर 38 मिनट से शाम 07 बजकर 01 मिनट तक
रवि योग- सुबह 06 बजकर 12 मिनट से 02 मार्च सुबह 04 बजकर 48 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल- सुबह 09 बजकर 18 मिनट से सुबह 10 बजकर 52 मिनट तक
गुलिक काल- सुबह 06 बजकर 12 मिनट से सुबह 07 बजकर 45 मिनट तक
भद्राकाल- दोपहर 03 बजकर 10 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 19 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 12 मिनट से
सूर्यास्त- शाम 06 बजकर 39 मिनट पर
चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चंद्रोदय- दोपहर 02 बजकर 20 मिनट से
चन्द्रास्त- 02 अप्रैल सुबह 04 बजकर 14 मिनट पर
डिस्क्लेमर: उपरोक्त लेख में निहित सामग्री विभिन्न माध्यमों जैसे इंटरनेट, पंचांग, ज्योतिष वेत्ताओं के आलेख, पत्र-पत्रिकाओं संकलित की गई है। हमारा उद्देश्य सुधी पाठकों तक सूचना पहुंचाने मात्र का है। अंतिम उत्तरदायित्व आपका स्वयं का होगा। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस किसी भी तरह के उत्तरदायित्व से स्वतंत्र है।