बैठक में निहालचंद ने सड़क विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए गुणवता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाली सड़कों की स्वीकृति, भारतमाला योजना में आ रही रुकावटों को दूर करने पर भी जोर दिया।
श्रीगंगानगर जिले में सरसों की खरीद स्वीकृत केंद्राें पर की जा रही है, किसान अपनी उपज को भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थित मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं। सांसद निहालचंद बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बोल रहे थे।
बैठक में परियोजना अधिकारी बीकानेर के नहीं आने पर सांसद ने कार्रवाई के निर्देश दिए। भारतमाला सड़क में आ रही भूमि के मुआवजा वितरण व बाग इत्यादि के संबंध में चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ समय पर किसानों को मिलना चाहिए।
उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार ने विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिए 168 करोड़ रुपए दिए हैं। इस राशि से विद्युत की गुणवत्ता के साथ-साथ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी चक-ढाणी विद्युत से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी विद्युत लाइनें जो उपयोगी नहीं हैं, उन्हें हटाने का काम भी किया जाए।
बीएसएफ विद्यालय को बनाया जाए केंद्रीय विद्यालय : गाैड़
गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए की सड़काें के निर्माण के प्रस्ताव मांगे हैं। उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता के साथ काम होना चाहिए। गौड़ ने सांसद निहालचंद से आग्रह किया कि जिला मुख्यालय पर बीएसएफ विद्यालय जो बंद होने की संभावना है, वहां पर केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति केंद्र सरकार से दिलवाई जाए ताकि यहां के बच्चों को लाभ मिल सके।
गौड़ ने अधिकारियों को गर्मी के मद्देनजर पेयजल की नियमित आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि कोई भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र विद्युत से वंचित नहीं रहना चाहिए।