सुबह नौ बजे से होनी थी पानी सप्लाई
शहर में इन दिनों नहर बंदी के चलते पानी एक दिन के अंतराल से दिया जा रहा है। ऐसे में शहर के अशोक नगर, सुखाड़िया नगर, जवाहर नगर, नेहरा नगर, मौसम विभाग रोड, हाउसिंग बोर्ड आदि इलाकों में गुरुवार को सुबह नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक पानी दिया जाना था। सुबह निर्धारित समय पर लोगों ने पानी स्टोरेज के लिए प्रयास किया तो बिजली गुल होने से पानी स्टोरेज नहीं किया जा सका। इन लोगों ने पीएचईडी और जोधपुर डिसकॉम के ऑफिसों में फोन किया लेकिन वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिले।
इस मामले में जोधपुर डिस्कॉम के ऑफिसर्स का कहना था कि उन्होंने मैंटेनेंस के कारण सुबह साढ़ूे ग्यारह तक बिजली बंद रखी है। इसके बाद बिजली चालू होने पर पानी का स्टोरेज किया जा सकता है। वहीं पीएचईडी के एईएन एश्वर्य मिश्रा का कहना था कि इलाके में लोगों की सुविधा देखते हुए दोपहर डेढ़ बजे के बाद तक पानी चालू रखा जाएगा। ऐसे में लोग पानी का स्टोरेज कर सकते हैं।