हेम सिंह भाटी(संवाददाता)
पॉलटिकल क्रियेशन हाउस, श्री गंगानगर
जयपुर
इन दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और केन्द्र सरकार भी है।
उन्होंने कहा NMC के नॉर्म इतने कड़े है कि जब राजस्थान के परिपेक्ष में देखता हूं तो बहुत शर्म आती है। उदयपुर में आपकी टीम आ रही है तो आपको सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए डॉक्टर्स की टीम वहां भेजनी पड़ती है।
दरअसल, बिड़ला सभागार में हुए 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने आरटीएच और ओपीएस योजना बड़े साेच-समझकर पेश की है। लेकिन मुझे दुख होता है कि उन्होंने (पनगढ़िया ने) ओपीएस और राइट टू हेल्थ के खिलाफ आर्टिकल है।
विज्ञापन
जानकारी के अभाव में लोग स्कीम का फायदा नहीं उठा पाते
गहलोत ने सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक नहीं पहुंचने की बात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तब मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष बनाया। तब मैंने उस योजना का खूब प्रचार किया। क्योंकि उस समय इस योजना में इलाज की कोई लिमिट नहीं थी। लेकिन मुझे तब बड़ा दुख हुआ जब में चुनाव के समय प्रचार के लिए गया और वहां लोगों से पूछा तो उन्हें योजना के बारे में पता ही नहीं था। वहां मौजूद 3-4 हजार लोग में से 50-80 लोग ही हाथ खड़े कर सके। मुझे दुख होता है कि उस समय इस योजना का फायदा लोग नहीं उठा सके।
रामायण के जरिए डॉक्टरों को याद दिलाया धर्म
मुख्यमंत्री से पहले हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्होंने आरटीएच बिल का विरोध करने वालों को रामायण के किस्से के जरिए चिकित्सा धर्म याद दिलाया। उन्होंने कहा कि आज जो यहां से डॉक्टर बनकर जा रहे है उनको अपना चिकित्सक धर्म याद रखना चाहिए। किसी के प्राण बचाना ही आपका सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने रामायण में लक्ष्मण जी के घायल होने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब लक्ष्मण जी के चोट लगी थी तब सुषेण वैद्य ने रामजी को लक्ष्मण जी का इलाज करने से मना कर दिया था। तब रामजी ने भी एक ही बात कही थी कि अगर तुम्हारा चिकित्सक धर्म कहता है कि तुझे इलाज करना चाहिए तो ही इलाज करें वरना आप चले जाए। तब सुषेण वैद्य ने अपने चिकित्सक धर्म को पहचाना और लक्ष्मण जी का इलाज किया। उन्होंने कहा आज भी डॉक्टर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। आज पैसा सब कुछ नहीं है पैसा कमाना हमारा पेश नहीं है।