सूरतगढ़.क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने नगरपालिका स्टेडियम में सुविधाएं मुहैया करवाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष साहिल गेदर, महासचिव भवानी सिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष योगेश जोशी, छात्र संंघ अध्यक्ष निलेश चौधरी, राहुल सहारण आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां धरना लगाया। धरने को पूर्व विधायक अशोक नागपाल, आप नेता राधेश्याम उपाध्याय, गौरव बलाना आदि ने भी धरने को समर्थन दिया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए एसडीएम संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने दिए ज्ञापन में नगरपालिका स्टेडियम में खेल से जुड़ी सुविधाए मुहैया करवाने, राजकीय महाविद्यालय में निर्मित कन्या छात्रावस सुचारु रूप से शुरू करवाने, राजकीय महाविद्यालय में सीटों की बढ़ोतरी करने व रिक्त पदों पर व्याख्याताओं के पदों की भर्ती करने, निजी बसों में विद्यार्थियों को लिए किराए में छूट करने व सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग की गई।