जिले की रायसेन नगर कस्बे के शराब ठेकेदारों ने आज अपनी अपनी दुकानें बंद रखकर हड़ताल की मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदारों ने जहां नई आबकारी नीति को ठेकेदारों को बर्बाद करने वाला बताया वही आपका ही निरीक्षक पर प्रताड़ित करने सहित अनेक गंभीर आरोप भी लगाए ठेकेदार ने इस संबंध में एसडीएम को आबकारी आयुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन में आबकारी निरीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए ठेकेदारों का आरोप है कि आबकारी निरीक्षक आए दिन समस्त अनुज्ञा धारियों को ब्लॉक कर धमकाते हैं आप कारी निरीक्षक के व्यवहार के कारण अनुज्ञाधारी मानसिक रूप से सदमे में है ज्ञापन में जल्द से जल्द आबकारी निरीक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की!