साठ जगह पर लगेंगे कैंप:- ये कैंप जिले में रायसिंहनगर सब डिवीजन में रायसिंहनगर में मिनी सचिवालय, पंचायत समिति ऑफिस, मंडी समिति, समेजा, मुकलावा और गजसिंहपुर में उपतहसील में कैंप लगेंगे। इसी तरह घड़साना में मंडी समिति, पंचायत समिति, सीएचसी, रावला में सीएचसी, 365 हैड में उपतहसील और रावला में तहसील ऑफिस, श्रीबिजयनगर में पंचायत समिति, नगर पालिका, तहसील ऑफिस, सीएचसी और मंडी समिति तथा जैतसर की मंडी समिति, सूरतगढ़ में पंचायत समिति, नगर पालिका, सीएचसी और तहसील ऑफिस, राजियासर उपतहसील तथा बीरमाना के पीएचसी, सादुलशहर में पंचायत समिति, नगर पालिका, तहसील, मंडी समिति और लालगढ़ जाटान के नगर पालिका ऑफिस तथा उपतहसीलदार कार्यालय में कैंप लगेंगे।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ:- सरकार की बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में पात्र परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। योजना के लाभ के लिए गैस कनेक्शन नंबर और एजेंसी के नाम वाला दस्तावेज लाना होगा। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में सौ यूनिट प्रतिमाह के उपभोग पर निशुल्क बिजली मिलेगी। इसी तरह मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में दो हजार यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग पर बिजली निशुल्क मिलेगी। इन दोनों योजनाओं के लिए पुराना बिजली बिल लाना होगा। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजेना के लिए जन आधार नंबर, मुख्यमंत्री निशुल्क रोजगार गारंटी योजना में पच्चीस दिन के एक्सट्रा वर्किंग डे का लाभ देने के लिए जॉब कार्ड, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए जन आधार नंबर लाना होगा।
श्रीगंगागनर सब डिविजन में केंद्रीय बस स्टैंड, वेटरनरी हॉस्पिटल, शुगर मिल के सरकारी स्कूल नंबर दस, रेलवे स्टेशन, पंचायत समिति, अग्रसेन नगर के समाज कल्याण ऑफिस, तहसील कार्यालय, सरकारी हॉस्पिटल, नई धानमंडी का कृषि उपज मंडी समिति ऑफिस, दो ई छोटी का सरकारी स्कूल, पांच ई छोटी का सरकारी स्कूल और ऋद्धि-सिद्धि फर्स्ट में कैंप लगेंगे। इसी तरह अनूपगढ़ में नगर पालिका, पंचायत समिति, तहसील ऑफिस, सीएचसी, व्यापार मंडल और रोडवेज बस स्टैंड, श्रीकरणपुर में पंचायत समिति, नगर पालिका, सीएचसी, कृषि उपज मंडी समिति, केसरीसिंहपुर के नगर पालिका ऑफिस तथा सीएचसी व पदमपुर के तहसील ऑफिस, नगर पालिका, सीएचसी, गजसिंहपुर की नगर पालिका, बींझबायला उपतहसील और रिड़मलसर उपतहसील में कैंप लगाए जाएंगे।