जवाहरनगर थाना क्षेत्र में शक्ति मार्ग से इंदिरा वाटिका राेड तक की 7 दुकानाें में गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे वारदात हुई। सीसीटीवी कैमराें में चेहरे ढके दाे अज्ञात युवक ताले ताेड़ते व दुकानाें में सामान तलाशते दिखाई दे रहे हैं। इन्हाेंने अपने चेहरे काे सफेद कपड़े से ढका हुआ है। चाेराें ने शहर में एक सप्ताह में ही दूसरी बार एक साथ 7 दुकानाें के ताले ताेड़कर चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया। दुकानदार सुबह जब दुकानाें पर पहुंचे ताे वारदात की जानकारी मिली। इस पर जवाहरनगर थाना में सूचना दी। ड्यूटी अधिकारी एएसआई हेतराम छींपा घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। चेहरा ढककर आए युवक दुकानाें से करीब 35 हजार रुपए की नकदी तथा अन्य खाने पीने का सामान चुराकर ले गए हैं। पुलिस के अनुसार न्यू क्लाथ मार्केट के समीप शक्ति मार्ग पर पुनीत गोल्याण की राजस्थान ग्लास हाउस के शटर का कुंडा टूटा हुआ मिला। ताेड़कर खुला हुआ मिला। शटर खाेलकर दाे युवकाें ने ताेड़कर और उसमें रखी करीब 50 हजार रुपए की नकदी और अन्य सामान चुराकर ले गए। पीड़ित दुकानदाराें ने जवाहरनगर थाना में में परिवाद दिया है। हालांकि गुरुवार देर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
वृद्धाश्रम रोड ताले ताेड़ने की वारदात में अब तक सुराग नहीं मिला : सदर थाना क्षेत्र में वृद्ध आश्रम रोड पर 22-23 अप्रैल की रात काे एक साथ तीन युवकाें ने 6 दुकानाें के ताले ताेड़कर चाेरी की वारदात की थी। इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया लेकिन इन दुकानाें के ताले ताेड़ने वालाें की अब पहचान नहीं हाे पाई। इन दाेनाें वारदाताें में काफी समानता है। इसलिए एक ही गिराेह द्वारा वारदात करने का संदेह है।
अरूट चाैक से इंदिरा वाटिका राेड पर खंगाल दीं छह दुकानें
अरुट चौक से इंदिरा वाटिका राेड पर नटराज स्वीट्स की दुकान के ताले तोड़कर तीन-चार हजार रुपए की नकदी व कोल्ड ड्रिंक्स चोरी कर ले गए। राजश्री गैस एजेंसी, नागपाल कम्प्यूटर, बाबा चाप हाउस व दो अन्य दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस ने यहां भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। सभी वारदाताें में दाे युवक चेहरा ढककर चाेरी करते दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज देखने से सामने आया कि आराेपी युवकाें ने वारदात के दाैरान राेशनी के लिए छाेटी बैटरी उपयाेग में ली। इससे पूरी दुकान मे राेशनी नहीं करनी पड़ती और अंदर लगे सीसी कैमराें में अंधेरे में फुटेज साफ नहीं आते।