4 May 2023 Ka Panchang: 4 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और गुरुवार का दिन है। वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को श्री नृसिंह जयंती मनाने का विधान है। इसके अलावा 4 मई को दस महाविद्याओं में से एक देवी छिन्नमस्ता की जयंती भी मनाई जाएगी। 4 मई को सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक वज्र योग रहेगा।
विक्रम संवत – 2080, अनला शक सम्वत – 1945
शोभकृत पूर्णिमांत – बैशाख
अमांत – बैशाख
शुक्ल पक्ष चतुर्दशी – May 03 11:49 PM – May 04 11:44 PM
शुक्ल पक्ष पूर्णिमा – May 04 11:44 PM – May 05 11:03 PM
नक्षत्र चित्रा – May 03 08:56 PM – May 04 09:35 PM
स्वाति – May 04 09:35 PM – May 05 09:39 PM
करण गर – May 03 11:50 PM – May 04 11:51 AM
वणिज – May 04 11:51 AM – May 04 11:44 PM
विष्टि – May 04 11:44 PM – May 05 11:28 AM
योग वज्र – May 03 11:27 AM – May 04 10:36 AM
सिद्धि – May 04 10:36 AM – May 05 09:16 AM
वार-गुरुवार
त्यौहार और व्रत-नृसिंह जयंती
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 5:55 AM
सूर्यास्त – 6:51 PM
चन्द्रोदय – May 04 5:44 PM
चन्द्रास्त – May 05 5:24 AM
अभिजीत मुहूर्त – 11:57 AM – 12:49 PM
अमृत काल – 03:01 PM – 04:39 PM
ब्रह्म मुहूर्त – 04:19 AM – 05:07 AM
राहुकाल-1:30PM से 3:00 PM तक
आनन्दादि योग
चर Upto – 09:35 PM
सुस्थिर सूर्या राशि
सूर्य मेष राशि पर है
चंद्र राशि
चन्द्रमा मई 04, 09:20 AM तक कन्या राशि उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।
दिशाशूल: दक्षिण दिशा की यात्रा तुलसी का पत्ता खाकर करें।
पॉलिटिकल क्रियेशन हाऊस में समाचार व विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें 96497-91417
Disclaimer: उपरोक्त जानकारी केवल मात्र सूचना हेतु पाठकों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। विभिन्न ज्योतिष पत्र-पत्रिकाओं व इंटरनेट पर उपलब्ध स्त्रोतों के आधार पर सामान्य जानकारी हेतु उपलब्ध है। पॉलिटिकल क्रियेशन हाउस किसी भी तरह के उत्तरदायित्व से मुक्त है।